धार्मिक किताबों के आधुनिक अर्थ

ऐ मेरी पढ़ाकू नस्लों
तुम चिथड़े कर दो
अलमारियों में पड़ी
साहित्य विज्ञान राजनीति और दर्शन की किताबों के
इनके सिद्धान्तों को गाड़ दो जमीन के गर्भ में
इन चीथड़ों की आहुति दे दो धर्म यज्ञ में
और अपने हाथों में ले लो
रामायण गीता वेद कुरान की सजिल्द किताबें
फिर तुम्हें धर्म के दलाल सिखाएंगे
इन किताबों के आधुनिक अर्थ
तुम्हें धीरे धीरे बनाया जाएगा पशु

तुमको सिखाया जाएगा अन्य धर्मों के चेहरों को अपने लंबे नाखूनों से नोच लेना
एक झटके में इमारतों का कत्ल कर देना
और बच्चों की आवाजों को बुझा देना
नए नए तरीकों से बलात्कार करना
बच्चियों को देवदासी बना दरवाजों में कुंडियां चढ़ा लेना
और लव जिहाद के व्यवहारिक नियम भी सीख जाओगे तुम

तुम देखोगे कि धीरे धीरे तुमको भी बना दिया जाएगा दलाल
और तुम सिखाओगे आने वाली पीढ़ियों को
आखिर धर्म के इस विषय में स्कोप बहुत है

मगर ध्यान रहे जमीन में गाड़ी हुई किताबों से निकलेंगे और भी सिद्धान्त
हवन के धुँए में महकती हुई कविताएं छा जाएंगी तुम्हारे बेरंग इरादों पर
फिर ये मसल कर चबा जाएंगी तुम्हारे धार्मिक आडंबरों को
और चबा कर थूक देंगी तुम्हारा तीखापन
ठीक वैसे ही जैसे लोगों के हथेलियों में पड़ा हुआ तंबाकू...

Comments

Popular Posts